आज से गैस सिलेंडर से लेकर, बैंक में व्याज सहित जमा व निकासी, और रेल सफ़र तक कई नियम बदल जायेंगे।
![]() |
Pic credit - Google/https://www.amarujala.com/ |
रसोई गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए अब बुकिंग की पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी। तेल कंपनिया एक नवंबर से ओटीपी वैरिफिकेसन (वन टाइम पासवर्ड ) सिस्टम से गैस डिलीवरी करेगी। अब आपको गैस बुक करने के बाद आप के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगी। डिलीवरी ब्यॉय को गैस सिलेंडर लेते समय उस ओटीपी को बताना होगा। जिसका सिस्टम द्वारा मिलान करने के बाद ही गैस आप को डिलीवरी करेंगी।
अगर आप इंडेन गैस का सिलेंडर लिए है तो इंडेन गैस के पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं कर पायेगे। अब इंडेन गैस के ग्राहकों को गैस बुक करने के लिए 7718955555 पर काल या एसएमएस भेजना होगा।
बैक प्रणाली में जमा व निकासी सहित व्याज दर
भारत की सबसे बड़ी बैंकिग प्रणाली भारतीय स्टेट बैक ने ग्राहकों के बचत बैंक खातो पर एक लाख तक मिलने वाले व्याज दर 0.25 फीसदी घटकर 3.25 फीसदी रह जाएगी। और एक लाख से ज्यादा की जमा पर रेपो रेट के अनुसार ही व्याज मिलेगी।
एक नवंबर से बैंक ऑफ़ बडौदा ने अपने ग्राहकों को तय सीमा से ज्यादा पैसा निकालने या जमा करने पर पैसा वसूलेगी। महीने में तीन बार से ज्यादा पैसा जमा करने पर 40 रुपये देने पड़ेगे। जबकि जन धन खातो पर जमा करने की कोई सीमा और शुल्क तय नहीं है लेकिन तय सीमा से ज्यादे बार निकालने पर 100 रुपये देने पड़ेगे। और लोन खातो में में तीन बार से ज्यादा निकालने पर 150 रुपये तक का हर बार शुल्क देना पड़ेगा।
रेलवे का समय सारणी
रेलवे भी अपने टाइम टेबल में कई सारे बदलाव करने जा रही है। एक नवंबर से रेलवे ने तेरह हजार यात्री गाडी और सात हजार मालगाड़ी ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें