रुक गये क्यों ये कदम अभी सफर तो आधा है मेरे दिल में दर्द आज कुछ जियादा है
pic credit - google/pexels.com |
original
❤❤❤❤रुक गये क्यों ये कदम अभी सफर तो आधा है
मेरे दिल में दर्द आज कुछ जियादा है
मुझको खुशियों की चाह है ही नहीं
गम थोड़ा काम हो यही रब से दुवा माँगा है
मै तो खुद गिर के संभल जाता था
आज किसने ये पाँव बाधा है
तेरे जाने का गम नहीं होगा
फिर से मिलने का जो तेरा वादा है
रात गहरी हो तो डर मत साथी
दिन भी निकलेगा मेरा वादा है
आज कुछ दर्द तू मेरा, मै तेरा ले लू
ऐसे कटने दे सफर ये मेरा इरादा है
सब गये छोड़ के शहर तन्हा मै रहा
तेरे शहर में मरने पे दिल आमादा है
जान हर बार निकलती है अटक जाती है शायद
आखिरी दम तेरा मिलने का मुझसे वादा है,....... ❤❤❤
"वर्शिप न्यूज़ 24" हिंदी न्यूज़ वे मिडिया चैनल हिंदुस्तान की वेबसाइट है। यह "वर्शिप न्यूज़ 24 "आपकी और हमारी आवाज है इससे जुड़ने के लिए धन्यवाद। इस बुलंद आवाज को ऐसे ही गौरवशाली बनाये रखने के लिए हमारी मदद करे।
Image Copyright from third party
यह Post पत्रकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें