कोरोनावायरस के दोनों वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों का इम्यून रेस्पांस अच्छा है।
प्रतीकात्मक चित्र |
Covishield produced more antibodies than Covaxin, says preliminary study— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2021
(COVAT) ने 552 हेल्थकेयर वर्कर्स के ऊपर किये गए एक स्टडी में यह दावा किया गया है की स्वदेशी कोवैक्सीन (Covaxine) की तुलना में आँक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशिल्ड (Covishild) ज्यादा एंडीबॉडीज बनाती है। कोविशिल्ड वैक्सीन लगने वाले लोगो में (Seropositivity) सिरोपाँजिटिविटी रेट से लेकर एंटी-स्पाइक एंटीबाँडी कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले लोगो की तुलना में काफी अधिक थे। स्टडी में कहा गया है की एंडी कोरोनावायरस के दोनों वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों का इम्यून रेस्पांस अच्छा है। क्योकि पहली डोज के बाद सभी में सीरोपाजिटिविटी रेट 79.3% रहा।
Image Copyright from third party
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें