मन का कोई कोना अँधेरे में ना रहे एक चिराग भीतर भी जलाओ यारो।
Pic credit - Google/pixabay.com
💔💔💔💔
जहाँ "प्रेम" है, वही धर्म है,
जब भी कोई स्त्री गहरे प्रेम में होती है
तो राधा हो जाती है, और कोई पुरुष गहरे
प्रेम में होता है तो कृष्ण हो जाता है,
क्योंकि गहरा प्रेम राधा और कृष्ण को पैदा
करता है, प्रेम से ज्यादा धार्मिक कुछ भी नहीं है,
प्रेम इस संसार में परमात्मा की पहली किरण है ! 💘💘💘
💔💔💔💔
लोग कहते है,गुरु का आदर करना चाहिए।
और मै कहता हूँ जिसका आदर करना ही पड़े, वही गुरु है।
करना चाहिए का कोई सवाल नहीं उठता।
और जहा करना चाहिए का सवाल उठता है,
वहा कोई आदर हो नहीं सकता।
आदर कोई थोपा नहीं जा सकता,
उसकी कोई मांग नहीं हो सकती। 💘💘💘
💔💔💔💔
मन का कोई कोना अँधेरे में ना रहे
एक चिराग भीतर भी जलाओ यारो। 💘💘💘
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें