जो मनुष्य होने पर सवाल करे... वो मार्ग छोड़ा जा सकता है।
Pic credit - Google/www.indiatimes.com
💔💔💔💔
सच्चाई और अच्छाई की
तलाश में चाहे पूरी दुनिया
घूम लो, अगर वह खुद में
नहीं तो .......कही भी नहीं ! 💘💘💘
💔💔💔💔
हम न नास्तिक है न आस्तिक .......हम तो केवल
वास्तविक है ........जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो
जो बुरा लगे उसका त्याग करो फिर चाहे वो विचार
हो, कर्म हो, मनुष्य हो या धर्म हो। जो मनुष्य होने
पर सवाल करे.......... वो मार्ग छोड़ा जा सकता है। 💘💘💘
💔💔💔💔
मै तुमसे कहता हूँ ......................!
गुरु नहीं पहुंचाता, श्रद्धा पहुँचाती है।
इसलिए मै तुमसे कहता हूँ श्रद्धा ही गुरु है
और जहा तुम्हारी श्रद्धा की आँख पड़ जाए
वही गुरु पैदा हो जाए...........................!
परमात्मा नहीं पहुंचाता, प्रार्थना पहुँचाती है।
और जहा ह्रदय पूर्वक प्रार्थना हो जाए वहीं
परमात्मा मौजूद हो जाता है..................!
मंदिर नहीं पहुंचाते, भाव पहुंचाते है।
जहां भाव है वहां मंदिर है।
चलने की हिम्मत हो, साथ हो जाओ।
चलने की हिम्मत न हो, नाहक समय खराब मत करो,
भाग खड़े हो जाओ, ऐसे आदमी के पास नहीं रहना चाहिए
जिस पर भरोसा न हो ................. ! 💘💘💘
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें