दुखो वाली रात में नीद नहीं आती और खुशी वाली रात में कौन सोता है।
😈😈😈😈
दुनिया के चार स्थान कभी नहीं भरते
समुद्र ,शमशान ,तृषडा का गड्ढा ,और मनुष्य का मन .......
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो
जीवन में दो चीजों का कभी अन्त नहीं होता
भगवान की कथा ,और मनुष्य की व्यथा
किसी की सुख का कारन बनो ,भागीदार नहीं
और दुःख में भागीदार बनो ,कारन नहीं।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तक़दीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
होगा जो वो होकर रहेगा
तू कल की फ़िक्र में अपनी आज की हसीं बर्बाद ना कर
हंस मरते हुवे भी गाता है और मोर नाचते हुवे भी रोता है
ये जिंदगी का फंडा है
दुखो वाली रात में नीद नहीं आती
और खुशी वाली रात में कौन सोता है ........ 😈😈😈😈😈
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें