अलविदा हो रहे नजरो से नज़ारे देखो पलक से टूट कर बिखरे है सितारे देखो।
💕💔💕💔💘
मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है 'उम्मीद '
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर.........
कानो में धीरे से कहती है ''सब अच्छा होगा ''
original
अलविदा हो रहे नजरो से नज़ारे देखो
पलक से टूट कर बिखरे है सितारे देखो
जिनके सजदे को बहारो का चमन झुकता था
खिजा - अब कर रही है कैसे इशारे देखो
गैरत -ओ -शर्म से मौजो ने मुद ली पलके
बेअदब मिलने लगे अब तो किनारे देखो
गर्दिश - ए - वक्त की आहट पे मुँह मोड़ लिया
जिनसे उम्मीद थी की देंगे सहारे देखो
किसी के इश्क में बर्बाद जिंदगी कर दी
'' R.S.''.......जौक - ओ - जज्बात हमारे देखो।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें