आधार सेवा BSNL, बैंक, पोस्ट ऑफिस और आधार सेवा केंद्रों पर फिर से काम शुरू। - Worship News 24

देश का नंबर-1 हिंदी न्यूज़ चैनल

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 5 जून 2020

demo-image

आधार सेवा BSNL, बैंक, पोस्ट ऑफिस और आधार सेवा केंद्रों पर फिर से काम शुरू।

नया आधार कार्ड बनवाना हो या आधार कार्ड में कोई जरुरी सुधार करवाना हो तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र, BSNL, बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस सेवा का लाक डाउन नियम के तहत लाभ उठा सकते है। लॉक डाउन के वजह से बंद चल रहे आधार सेवाओं को UIDAI ने कुछ राज्यों में लाक डाउन नियम के तहत अपने 14000 सेंटर्स को फिर से शुरू कर दिया है। 

Opera-Snapshot_2020-06-05_0


आधार सेवाओं को संचालन करने वाली UIDAI ने आधार सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। UIDAI ने सोशल मीडिया के द्वारा यह जानकारी शेयर कर बताया है की आधार सेवा केंद्र, BSNL, बैंक और पोस्ट ऑफिस में लाक डाउन नियम के तहत कई राज्यों में अपने 14000 सेंटर्स को फिर से शुरू कर दिया है। लाक डाउन नियम के तहत इस सेवा का लाभ आप अपने नजदीकी आधार सेंटर्स पर ले सकते है। 


वर्शिप न्यूज़ 24 से जुड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अगर आप भी खबरों को हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो Sign up with Email पर click कर अपना डिटेल भर कर submit करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages