दुःख नहीं की जो मिले, वो मतलब के लोग मिले अफ़सोस है की उसमे कुछ, मेरे घर के लोग मिले।
ORIGINAL
💔💔💔💔
दुःख नहीं की जो मिले, वो मतलब के लोग मिले
अफ़सोस है की उसमे कुछ, मेरे घर के लोग मिले।💕💕💕
💔💔💔💔
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए
बस यही सोच कर की .............
आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता।💕💕💕
💔💔💔💔
मौत से कहना की अब हमसे नाराजगी ख़त्म कर ले
वो लोग ही बदल गए है जिनके लिए हम जीते थे।💕💕💕
Image
Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News
24 के विचारों का
प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें