जम्मू कश्मीर में आर्मी जवान को आतंकियों ने किया अगवा - Worship News 24

देश का नंबर-1 हिंदी न्यूज़ चैनल

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 15 जून 2018

demo-image

जम्मू कश्मीर में आर्मी जवान को आतंकियों ने किया अगवा


indian_army
Pic credit - Google/naidunia.jagran.com

ईद मनाने घर जा रहे औरंगजेब आर्मी जवान को आतकवादियो ने अगवा कर गोलियों से भून डाला। गुरूवार सुबह पुंछ जिले के पुलवामा में स्थित सेना की 44 आरआर के जवानो ने अपने शिविर के बाहर एक प्राइवेट  टैक्सी पर अपने साथी औरंगजेब जो अवकास  ले कर ईद मनाने घर जा रहे थे को बिठाया।  और शोपिया से थोड़ी दूर कलमपोरा में ही हथियारों से लैस एक आतंकियों का दल ने सूमो टैक्सी को रोक लिया और अंदर बैठे सभी लोगो की जांच करने के बाद औरंगजेब की सिनाख्त कर अपने साथ ले गए। और देर शाम गोलियों से छलनी करके जवान का शरीर पुलवामा जिले के गुस्सू इलाके में फेंक गए।
औरंगजेब जम्मू संभाग के जिला पुंछ के कसबलारी मेंढर के रहने वाले थे। औरंगजेब उसी मेजर शुक्ला के दस्ते के हिस्सा थे जिन्होने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी समीर बट उर्फ़ समीर टाइगर को 30 अप्रैल 2018 को पुलवामा के मुठभेड़ में मार गिराया था।
और पुलवामा के नौपोरा पाइन इलाके में छुट्टी पर घर आये पुलिसकर्मी इफ़्हाक अहमद को भी बुधवार रात आतंकियों ने अगवा कर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों और इफ़्हाक अहमद की अगवा होने की खबर सेना को मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शोपिया ,पुलवामा ,कलमपोरा शादिमार्ग और उसके सटे कई इलाको में  तलाश करने के लिएघेराबंदी कर सर्च अभियान सुरु कर दिए थे।




अगर आप भी खबरों का कलेक्शन कर हमारे साथ साझा करना चाहते है तो Sign up with Email पर click करके डिटेल भर कर submit करे।




Image Copyright from third party 
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages