Pic credit - google/en.wikipedia.org/
इस भीसड़ गर्मी में जहा एक तरफ लोगो का हालत ख़राब किया हुवा है वही कुछ ही दिन पहले आयी आंधी और तूफ़ान ने खूब कोहराम मचाया था।
इसके बाद फिर एक बार मौसम विभाग ने रविवार को चेतावनी दी है की आने वाले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के लगभग 12 जिलों में आंधी और तूफ़ान अपना कोहराम मचा सकता है मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ,बिजनौर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत , रामपुर ,बरेली , मेरठ ,मुरादाबाद , बाँदा, शाहजहापुर , चित्रकूट , हरदोई और फतेपुर के लिए अलर्ट जारी किया है इससे पहले के आये तूफ़ान ने मुरादाबाद में सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी तूफ़ान ने यहाँ पर सात लोगो की जान ले ली थी।
Image
Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News
24 के विचारों का
प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें