Pic credit - Google/jagran.com
धूल भरी आंधी और बारिश की बूँदाबादी ने बुधवार शाम से लेकर पूरी रात देश के कई राज्यों में भारी उथल -पुथल मचा रखा। धूल भरी आंधी तूफ़ान से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगभग 12 लोगो की मौत हो गई और 28 से अधिक लोग घायल हो गए है।
सीतापुर जिले की सदरपुर छेत्र के धरमपुर में दीवार गिरने से अरबी 20 वर्ष की मौत हो गयी वही सदरपुर छेत्र के सद्दूपुर में टिनशेड की दीवार गिरने से नजर मुहम्मद के पुत्र सुहेल 12 वर्ष के दीवाल में दबने से मौत हो गयी। प्रदेश के कई जिलों कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, कौशांबी, चित्रकूट में आंधी और तूफ़ान ने जमकर तूफ़ान मचाया। वही गोण्डा में नवाबगंज छेत्र के अम्बरपुर गांव में पेड़ से दब जाने के कारण दो सगी बहनो श्वेता और कमला की मौत हो गयी।
और फैजाबाद सहित कई जिलों में धूल भरी आंधी और तूफ़ान ने भारी उथल पुथल की। दिल्ली एनसीआऱ में आलम ये है की ये है की पीएम 10 का स्तर 200 से कही ज्यादा पहुंच गया गुरूवार की सुबह पीएम 2.5 का स्तर 83 और पीएम 10 का स्तर 262 पर दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की आंधी की वजह से धूल भरी हवाए अब भी राजस्थान से आ रही है इसलिए कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है। सिर्फ बारिश ही इनसे राहत दिला सकता है।
अगर आप भी खबरों का कलेक्शन कर हमारे साथ साझा करना चाहते है तो Sign up with Email पर click करके डिटेल भर कर submit करे।
धूल भरी आंधी और बारिश की बूँदाबादी ने बुधवार शाम से लेकर पूरी रात देश के कई राज्यों में भारी उथल -पुथल मचा रखा। धूल भरी आंधी तूफ़ान से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगभग 12 लोगो की मौत हो गई और 28 से अधिक लोग घायल हो गए है।
सीतापुर जिले की सदरपुर छेत्र के धरमपुर में दीवार गिरने से अरबी 20 वर्ष की मौत हो गयी वही सदरपुर छेत्र के सद्दूपुर में टिनशेड की दीवार गिरने से नजर मुहम्मद के पुत्र सुहेल 12 वर्ष के दीवाल में दबने से मौत हो गयी। प्रदेश के कई जिलों कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, कौशांबी, चित्रकूट में आंधी और तूफ़ान ने जमकर तूफ़ान मचाया। वही गोण्डा में नवाबगंज छेत्र के अम्बरपुर गांव में पेड़ से दब जाने के कारण दो सगी बहनो श्वेता और कमला की मौत हो गयी।
और फैजाबाद सहित कई जिलों में धूल भरी आंधी और तूफ़ान ने भारी उथल पुथल की। दिल्ली एनसीआऱ में आलम ये है की ये है की पीएम 10 का स्तर 200 से कही ज्यादा पहुंच गया गुरूवार की सुबह पीएम 2.5 का स्तर 83 और पीएम 10 का स्तर 262 पर दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की आंधी की वजह से धूल भरी हवाए अब भी राजस्थान से आ रही है इसलिए कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है। सिर्फ बारिश ही इनसे राहत दिला सकता है।
अगर आप भी खबरों का कलेक्शन कर हमारे साथ साझा करना चाहते है तो Sign up with Email पर click करके डिटेल भर कर submit करे।
Image Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News
24 के विचारों का
प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें