Top Sad & Love Shayari in Hindi ! मुहब्बत, अदावत, वफ़ा, बेरुखी किराये के घर थे बदलते रहे - Worship News 24

देश का नंबर-1 हिंदी न्यूज़ चैनल

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 12 मई 2018

Top Sad & Love Shayari in Hindi ! मुहब्बत, अदावत, वफ़ा, बेरुखी किराये के घर थे बदलते रहे

मुहब्बत, अदावत, वफ़ा, बेरुखी किराये के घर थे बदलते रहे

original
💔💔💔💔💔
मुसाफिर के रास्ते बदलते रहे
मुकद्दर में चलना था चलते रहे

कोई फूल सा हाथ काँधे पर था
मेरे पाँव शोले पर चलते रहे

मेरे रस्ते में उजाला रहा
दीये उसकी आँखों के जलते रहे

वो क्या था जिसे हमने ठुकरा दिया
मगर उम्र भर हाथ मलते रहे

मुहब्बत, अदावत, वफ़ा, बेरुखी
किराये के घर थे बदलते रहे

सुना है उन्हें भी हवा लग गई
हवावों के जो रुख बदलते रहे

लिपट के चरागों से वो सो गये
जो फूलो पे करवट बदलते रहे।  💕💕💕
                                                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad