Mom is Great ! माँ की दुवा से चलति है जिंदगी। क्युकी खुदा भी वो है तक़दीर भी वो है - Worship News 24

देश का नंबर-1 हिंदी न्यूज़ चैनल

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 मई 2018

demo-image

Mom is Great ! माँ की दुवा से चलति है जिंदगी। क्युकी खुदा भी वो है तक़दीर भी वो है

मम्मी का गिफ्ट - उसकी दुवा से चलति है जिंदगी। क्युकी खुदा भी वो है तक़दीर भी वो है

मम्मी का गिफ्ट  -
एक 16 साल के लड़के ने अपनी मम्मी से कहा की
''मम्मी मुझे मेरे 18 सालवे के जन्म दिन पर क्या गिफ्ट दोगी ?
तो उस लड़के की मम्मी ने उससे कहा की जब तेरा 18 सालवा जन्म दिन आएगा तो अलमारी के ऊपर देख लेना उसमे तेरा गिफ्ट रहेगा।
अभी बता दूगी तो गिफ्ट का मजा नहीं आएगा।
कुछ दिन बाद वो लड़का बीमार हो गया उसके मम्मी - पापा उसे अस्पताल ले गए
जांच के बाद डॉक्टर ने लड़के के माता- पिता से कहा की इसके दिल में छेद है
अब ये दो महीने से ज्यादा नहीं जी पायेगा
साल भर बाद लड़का ठीक होकर घर गया।
तो उसे पता चला की उसकी माँ नहीं रही।
उसे ये पता चलते ही उसने अलमारी खोली और उसने देखा की .......
अलमारी में गिफ्ट पड़ा था ,उसने जल्दी से वो गिफ्ट खोला .........
उस गिफ्ट में एक चिठ्ठी थी,उस चिठ्ठी में लिखा था की
''मेरे जिगर के टुकड़े अगर ये चिठ्ठी तू पढ़ रहा है तो तू बिलकुल ठीक होगा तुझे याद है जब तू बीमार हुवा था जब हम तुझे अस्पताल ले कर गए थे डॉक्टर ने कहा तेरे दिल में छेद है तो उस दिन मई बहुत रोई और फैसला किया की अपना दिल तुझे दूगी। याद है एक दिन तूने कहा था की मम्मी मुझे 18 साल वे जन्मदिन पर क्या दोगी तो बेटा तुझे मै अपना दिल दे रही हु। उसको हमेसा संभाल कर रखना .......
हैप्पी बर्थडे बेटा ,
दोस्त - एक माँ इसलिए मर गयी क्युकी उसका बीटा जी सके ......
दुनिया में माँ से बड़ा दिल किसी का नहीं।

अजीज भी वो है ,
नसीब भी वो है ,
दुनिया के भीड़ में करीब भी वो है
उसकी दुवा से चलति है जिंदगी।
क्युकी खुदा भी वो है तक़दीर भी वो है ......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages