ये तो अच्छा हुआ की तुम गैर निकले, सब अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते। ♡♡♡
![]() |
Pic credit - Google/https://pixabay.com |
♡♡♡♡
हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती,
जिंदगी गमो से दूर नहीं होती,
ये दोस्त, दोस्ती को संजो कर रखना,
दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती। ♡♡♡
♡♡♡♡
नहीं मिलता गम मोहब्बत में तो,
बर्बादी के अफ़साने, कहाँ जाते
हर तरफ ख़ुशी होती तो,
यह वीराने कहाँ जाते,
ये तो अच्छा हुआ की तुम गैर निकले,
सब अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते। ♡♡♡
♡♡♡♡
लोगो से सुना है की ये दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब हमने जाना तो पाया की,
ये दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है। ♡♡♡
♡♡♡♡
एक अजीब मंजर नजर आता है,
हर एक कतरा समुन्दर नजर आता है,
कहा बनाऊ घर मै शीशे का,
हर एक हाथ में पत्थर नजर आता है। ♡♡♡
ये तो अच्छा हुआ की तुम गैर निकले,
सब अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते। ♡♡♡
♡♡♡♡
लोगो से सुना है की ये दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब हमने जाना तो पाया की,
ये दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है। ♡♡♡
♡♡♡♡
एक अजीब मंजर नजर आता है,
हर एक कतरा समुन्दर नजर आता है,
कहा बनाऊ घर मै शीशे का,
हर एक हाथ में पत्थर नजर आता है। ♡♡♡
Image Copyright from third party
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें