![]() |
Pic credit - Google/indiaemotions.com |
नेपाल सरकार ने भारत की नई करेंसी नेपाल में गैरकानूनी घोषित कर दिया है नोटबंदी के बाद जारी की गयी नई करेंसी नेपाल में अब तक प्रचलन में था। लेकिन अब इसको नेपाल में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। बार्डर पर इन नये करेंसी को बदल कर दूसरी करेंसी में परिवर्तन करना होगा।
नेपाल के संचार व सूचना मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा ने गुरूवार को 'हिन्दुस्तान' से कहा की नेपाल में आर्थिक अपराध और हवाला कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह पहल की गयी है। उन्होंने कहा की इसका प्रभाव नेपाल के पर्यटन उद्द्योग पर पड़ेगा लेकिन देशहित में यह फैसला लेना जरुरी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें