![]() |
Pic credit - Google/https://m.dailyhunt.in |
रामलीला मैदान में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से आज सुबह 8 बजे से धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस धर्म सभा में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार पर विधेयक लाने का दबाव बनाने के लिए भी तैयारी है।
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले विश्व हिन्दू परिषद , अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर ये विशाल रैली आयोजित की जा रही है। धर्मसभा में आने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुवे पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये है। पुलिस के साथ ट्रैफिक के भी बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।
विभिन्न रूटों पर 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गई है। और पुरे दिल्ली में रामलीला मैदान सहित 30 कंपनी अधिक सुरक्षाबलों को भी लगाया गया है। और रामलीला मैदान के आस पास 30 पीसीआर को भी तैनात किया गया है।
निर्मोही अखाडा और निर्वाणी अखाडा, इस धर्मसभा में नहीं होंगे शामिल।
राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में होने वाली इस धर्मसभा से निर्मोही अखाड़ा और निर्वाणी अखाड़ा ने किनारा कर लिया है। 25 नवम्बर को अयोध्या में हुई धर्मसभा में भी निर्मोही अखाड़ा शामिल नहीं हुवा था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में रामजन्म भूमि को 3 हिस्सों में बाटा गया है। जिसमे एक हिस्सा निर्मोही अखाड़े को दिया गया है। निर्वाणी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत धर्मदास ने कुछ दिन पहले राम मंदिर को लेकर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। जिसको लेकर अयोध्या प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें