![]() |
Pic credit - Google/https://www.patrika.com |
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह 06.05 मिनट पर रेल दुर्घटना हो गयी। इसमें न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 या बोगियां उतर गयी है इस घटना में दो बच्चे और एक महिला सहित 6 लोगो की मौत और 35 लोग घायल है घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी और लखनऊ से पहुंच चुकी है। इस घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को सज्ञान में लेते हुए तुरंत डीएम, स्वास्थ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल से राहत और बचाव कार्य के हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दे दिए है
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर दीन दयाल उपाध्याय जक्शन, बीएसएनएल नंबर - 05412-254145, रेलवे - 02773677, पटना स्टेशन पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर - बीएसएनएल - 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे फोन नंबर - 025-83288, न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली तक चलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें