Pic credit - Google/hindi.news18.com
4 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय भ्रमण के बाद पार्टी सांसदों की धड़कने तेज हो गई और टिकट कटने के अंदेशे में आरएसएस से लेकर प्रदेश के बड़े पदाधिकारियों के दरवाजे की परिक्रमा शुरू करनी पड़ रही है ।
उत्तर प्रदेश के सियासत में मौजूद करीब 50 सांसदों की टिकट को लेकर सोशल मिडिया पर चर्चाए गर्म है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछले 4 व् 5 जुलाई को गोरखपुर, काशी और अवध क्षेत्रीय संगठनों के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए मिर्जापुर और वाराणसी सहित आगरा आकर यहाँ से ब्रज ,कानपुर और पश्चिमी क्षेत्रीय संगठनों के साथ बैठक करनी पड़ी थी।
पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 71 सीटों के साथ सहयोगी दल अपना दल के दो सांसद जीते थे इनमे फूलपुर ,कैराना और गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव हार के बाद इस समय 68 सांसद ही भाजपा के झोली में बचे है। भाजपा की इस हार के बाद लोकसभा सीट के लिए कुछ नए चेहरे लाये जाने को लेकर सियासत में चर्चाएं बनी हुई है ।
अगर आप भी खबरों का कलेक्शन कर हमारे साथ साझा करना चाहते है तो Sign up with Email पर click करके डिटेल भर कर submit करे।
Image Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें