अगर आप अपने ग्राम सभा में आवास योजना की सूची देखना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से इसे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में देख सकते है। और जान सकते है की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में किस - किस व्यक्ति का नाम इस सूचि में है। तो आइये जानते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि देखने के लिए सबसे पहले आप को Ministry of Rural Devlopment Government of India का Official website को ओपन करना होगा इसके लिए आप अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउजर में iay.nic.in को डाल कर ओपन करे या आप सीधे निचे दिए गए ऑप्शन को क्लिक कर भी देख सकते है
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
यहाँ क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको ऊपर Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको A वाले ऑप्शन में Physical Progress Reports वाले कालम के निचे 6. नंबर पर Registration and sanction details का ऑप्शन होगा वहा आप क्लिक करे।
अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आप को Pradhan Mantri Awaas Yojana वाले ऑप्शन के बगल में गोल घेरे पर क्लिक करे। अब जो पेज खुलेगा उसमे आप राज्य वाले लिस्ट में अपने राज्य पर क्लिक करे। अब नए पेज में उसी तरह अपने जिला की लिस्ट में अपने जिला को सलेक्ट इस पर क्लिक। करे इसके बाद आप अपने ब्लाक वाले लिस्ट में ब्लॉक को चुन कर सेलेक्ट करे।
अब आप अपने ग्राम सभा को सलेक्ट करे और Beneficiaries Registered और Houses sanctioned वाले कालम के निचे और ग्राम सभा के सामने अंको की डिजिट पर क्लिक कर उस ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को देख सकते है।और किसका किसका आवास पंजीकृत है और किसका - किसका स्वीकृत हो चूका है ये भी आप इस लिस्ट में देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को आप चाहे तो इसे Awaas App भी डाउनलोड करके देख सकते है।
अगर आप को इसे देखने में कही कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बतावे हम आप की समस्या का निवारण करने की जरूर प्रयास करेंगे।
अगर आप भी खबरों का कलेक्शन कर हमारे साथ साझा करना चाहते है तो Sign up with Email पर click करके डिटेल भर कर submit करे।
Image Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
Very best
जवाब देंहटाएं