न्यायाधीश पर तानाशाह का आरोप - नवाज शरीफ - Worship News 24

देश का नंबर-1 हिंदी न्यूज़ चैनल

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 12 जून 2018

न्यायाधीश पर तानाशाह का आरोप - नवाज शरीफ


pic credit - google/en.wikipedia.org
पनामा लिक मामले में  पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जख्म भरे नहीं है क्युकी उन्होने एक 
बयान में पाक न्यायाधीश पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज 
शरीफ ने दावा किया है की उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश मियां साकिब निसार पर उनके खिलाफ भ्रस्टाचार में दर्ज तीन 

मामलो की सुनवाई में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया  और इसे दमन और अन्याय का 

दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण करार दिया। नवाज शरीफ ने पनामा पेपर्स मामले में भ्रस्टाचार के आरोपों को 

राजनितिक रंजिश बता कर ख़ारिज किया। 


और उन्होने यह भी दावा किया की उनके मौलिक 

अधिकारों का उलंघन किया जा रहा है क्युकी कोई वकील ऐसे मामलो की पैरवी नहीं करेगा जहा 

पर उसे मामला तैयार करने के लिए समय ना मिले। 



Image Copyright from third party 
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad