हनीप्रीत का याचिका - Worship News 24

देश का नंबर-1 हिंदी न्यूज़ चैनल

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 जून 2018

demo-image

हनीप्रीत का याचिका


honeypreet
  pic credit - google/naidunia.jagran.com/

गुरमीत राम रहीम की बेटी हनीप्रीत के वकील ध्रुव गुप्ता ने कहा की मेरे मुवक्किल को फसाया जा रहा है हनीप्रीत ने अपनी याचिका में कहा है की मै महिला हु और मेरा पिछले साल हुई हिंसा में कोई हाथ नहीं था फिर भी मई 245 दिनों से जेल में बंद हु।
ऐसे में अब मुझे रियायत मिले और जमानत दी जाय। हनीप्रीत के याचिका में कहा गया है की 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में जब हिंसा हो रही थी ,तब मै डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के साथ अदालत में थी। इस मांमले में एफआईआर नंबर 345 के अन्य 15 आरोपितों को जमानत मिल चुकी है और मै भी जमानत के लिए हक़दार हु।
 पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध किया है और अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है फैसला बुधवार  सुरक्षित रखा गया था। लेकिन बुधवार को फैसला एक दिन के लिए टाल दिया गया है




Image Copyright from third party 

यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages