Pic credit - Google/https://commons.wikimedia.org/
ठाणे पुलिस ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के भाई निर्देशक अरबाज़ खान को आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाज़ी के मामले में शुक्रवार को समन जारी किया है ठाणे पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान तीन लोगो को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया तो सट्टा बाज़ार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था
पुलिस ने सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछ ताछ किया तो उसने बॉलीबुड के कई सेलिब्रिटी अपना नाम बदल कर सट्टे में पैसा लगाते है उसने अरबाज़ खान का नाम बताया था। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने चार घंटे तक अरबाज़ खान से पूछताछ किया तो कई अहम् खुलासे हुवे।
अरबाज़ खान ने सोनू जालान से 2.8 करोड़ की हार स्वीकार किया ये पैसा भुगतान न होने के कारण ही सोनू जालान उन्हें फोन किया करता था।
ठाणे पुलिस ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के भाई निर्देशक अरबाज़ खान को आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाज़ी के मामले में शुक्रवार को समन जारी किया है ठाणे पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान तीन लोगो को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया तो सट्टा बाज़ार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था
पुलिस ने सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछ ताछ किया तो उसने बॉलीबुड के कई सेलिब्रिटी अपना नाम बदल कर सट्टे में पैसा लगाते है उसने अरबाज़ खान का नाम बताया था। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने चार घंटे तक अरबाज़ खान से पूछताछ किया तो कई अहम् खुलासे हुवे।
अरबाज़ खान ने सोनू जालान से 2.8 करोड़ की हार स्वीकार किया ये पैसा भुगतान न होने के कारण ही सोनू जालान उन्हें फोन किया करता था।
Image
Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News
24 के विचारों का
प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें