गूगल ने अपने जारी किये गए एक बयान में कहा है की डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत 2016 से मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सुरुवात की गयी थी अब असम का डिब्रूगढ़ गुरूवार को जुड़कर 400 व रेलवे स्टेशन हो गया है जहा पर फ्री में वाई फाई की सुविधा का लाभ 30 मिनट तक लिया जा सकता है जिसका कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इन्टनेट की यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है।
इसके लिए गूगल और रेलटेल ने मिलकर आईआरसीटीसी के लिए रेलवायर नाम की फ्री वाई -फाई की सर्विस दे रही है रेलटेल इंडियन रेलवे की टेलीकॉम कम्पनी है। जानकारी के अभाव में बहुत काम ही लोग इस सेवा का लाभ उठा पाते है।
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो कर फ्री में इंटरनेट की वाई फाई का उपयोग कर सकते है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के वाई फाई सेटिंग जाये यहाँ रेलवायर नेटवर्क को सलेक्ट करना पड़ेगा। रेलवायर नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद वहा पर एक न्यू विंडो ओपन होगी वह अपना मोबाइल नम्बर डाले और इसके बाद रिसीव एसएमएस पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल पर 4 डिजिट का ओटीपी एसएमएस आएगा। इसे इंटर करने बाद डन पर क्लिक कर के फ्री में वाई फाई का आनन्द उठा सकते है।
Image Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता
सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के
विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया
लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें