खबरों के प्रकाशन के लिए आवश्यक तथ्य और शर्ते
"वर्शिप न्यूज़ 24" सोशल वे मिडिया हिंदी न्यूज़ चैनल में आप का स्वागत है।
"वर्शिप न्यूज़ 24" सोशल वे मिडिया हिंदी न्यूज़ चैनल को चुनने के लिए धन्यवाद्।"वर्शिप न्यूज़ 24" हिंदी न्यूज़ चैनल टीम, आप के द्वारा "वर्शिप न्यूज़ 24" हिंदी न्यूज़ चैनल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किसी भी तरह के सुझाव को अमल में लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है।
किसी भी प्रकार के घटित खबरों को प्रकाशित कराने से पहले पूरी तरह जांच परख कर ही कराये। आप के द्वारा प्रकाशित कराये जा रहे किसी भी प्रकार की खबरों का सत्यापन की जिम्मेदारी स्वयं आप (प्रकाशक) की ही रहेगी।
किसी भी प्रकार की घटित घटना की सही तथ्य जांच परख कर ही प्रकाशित कराये।
आप के द्वारा प्रकाशित कराये जा रहे किसी भी प्रकार की फोटो सूट (इमेज), या वीडियो फुटेज स्वयं आप के द्वारा ही सूट किया हुआ और बिना किसी तरह के बदलाव का रहना चाहिए।
इंटरनेट या यूट्यूब पर उपलब्ध किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियो, कविता, शायरी, चुटकुटे, या कहानियों की नक़ल कर के प्रकाशित कराना कॉपीराइट नियम के विरुद्ध होगा इससे बचे।
किसी भी तरह के खबरों का प्रकाशन के लिए अगर आप चाहे तो उचित और उपयुक्त हेडलाइन का भी प्रयोग कर सकते है। अन्यथा हमारी टीम स्वयं कर लेगी। साथ ही (अगर फोटा या वीडियो भी सूट किया गया हो) तो उसके साथ उपलब्ध खबरों का रूप रेखा तैयार करे।
मॉब लिंचिंग जैसी किसी भी तरह की भ्रामक खबरों के प्रकाशन से खुद भी बचे और लोगो को भी जागरूक करे, केवल सच्ची खबरों के प्रकाशन लिए ही कटिबद्ध रहे।
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे कम है तो आप किसी भी तरह के खबरों का शेयर, प्रकाशन या जानकारी देने से पहले कृपया अपने माता - पिता या अभिभावक की सहमति जरूर ले - ले। इस सहमति के बिना आपको यह जानकारी देने की अनुमति नहीं है।
किसी भी तरह के खबरों को हमारे साथ शेयर करने के लिए हमारे Email Id - worshipnews24@gmail.com पर मेल करे, या हमारे WhatsApp No - +918187996607 पर भेज दे। आप के खबरों को आप के नाम के साथ जल्द ही प्रकाशित कर दिया जायेगा।
आप के द्वारा किसी भी तरह के सच्ची खबरों को "वर्शिप न्यूज़ 24" सोशल वे मिडिया हिंदी न्यूज़ चैनल के साथ शेयर करने या किसी भी तरह की "वर्शिप न्यूज़ 24" हिंदी न्यूज़ चैनल टीम को सुझाव देने के लिए हम आप के शुक्रगुजार रहेंगे।
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।