आज के इस युग में लोग आँखो पर नहीं कानों पर विश्वास ज्यादा कर रहे है। किसी भी घटना को सुनने के बाद उसके बारे में अपने दिमाक का उपयोग नहीं करते है। जरा भी नहीं सोच सकते की ये घटना गलत भी हो सकती है शायद कोई अफवाह फ़ैलाने की कोशिश कर रहा हो।
आज कल सोशल मिडिया पर लोग बच्चा चोरी का अफवाह फैला कर करीब 14 लोगो को मारकर हत्या कर चुके है। और ये हत्या लोग अफवाहों पर विश्वास करके कर के किये है।
जबकि पुलिस ने सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मैसेज और वीडियो पर विश्वास नहीं करने के लिए कहा है। भीड़ के द्वारा किसी को पिट - पिट कर मार डालने को 'मॉब लिचिंग' नाम से भी जानते है।
त्रिपुरा की सामजिक कार्यकर्ता सुकांता को सरकार ने सोशल मिडिया पर लोगो को जागरूक करने के लिए नौकरी पर रखा था। लेकिन जिस तरह से उनकी हत्त्या की गयी उससे अनुमान लगा सकते है की लोग कितना अंधविश्वासी है और उनको जागरूक करना कितना मुश्किल काम है।
अगर आप भी खबरों का कलेक्शन कर हमारे साथ साझा करना चाहते है तो Sign up with Email पर click करके डिटेल भर कर submit करे।
Image Copyright from third party
यह Post पत्राकारिता सामग्री नहीं है और न ही यह Worship News 24 के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे Worship News 24 वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें